Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
रविवार, 3 जून 2007 (11:57 IST)
वीरेन्द्र सहवाग का शतक
भारतीय क्रिकेट सितारे वीरेन्द्र सहवाग ने अपने शानदार आलराउंड खेल से रविवार को ओएनजीसी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाकर 34वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेशदत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँचा दिया।
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 205 रन बनाए। उदय कौल ने 68 और गौरव गुप्ता ने 66 रन का योगदान दिया। ओएनजीसी की तरफ से विक्रम जीत सिंह मलिक ने 35 रन पर दो विकेट और सहवाग ने 37 रन पर दो विकेट लिए।
ओएनजीसी ने 37.2 ओवर में चार विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया। 'मैन ऑफ द मैच' सहवाग ने मात्र 40 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन ठोके। अमित शर्मा ने नाबाद 53 और अजय रात्रा ने नाबाद 35 रन बनाए।
अमित और अजय ने पाँचवे विकेट के लिए 67 रन की अविजित साझेदारी की। ओएनजीसी का अब सेमीफाइनल में एक जून को कोलाज ग्रुप से मुकाबला होगा