• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: मेलबर्न , बुधवार, 11 अगस्त 2010 (12:04 IST)

विक्टोरिया से न खेलने पर व्हाइट को मलाल

चैंपियंस लीग टीट्वेंटी विक्टोरिया कैमरुन व्हाइट व्हाइट चैंपियंस लीग टीट्वेंटी
FILE
अगले माह दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही चैंपियंस लीग टी-ट्वेंटी में विक्टोरिया के कप्तान कैमरुन व्हाइट को विक्टोरिया की तरफ से न खेलने का मलाल है, लेकिन साथ ही वे मानते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में डेविड हसी कप्तान की भूमिका में खरे साबित होंगे और विक्टोरिया टीम जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।

व्हाइट चैंपियंस लीग टी-ट्वेंटी में विक्टोरिया के बजाय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलेंगे। इसके बदले रॉयल चैलेंजर्स ने व्हाइट की घरेलू टीम विक्टोरिया को दो लाख डॉलर की राशि का भुगतान किया है।

इसी तरह दो अन्य खिलाड़ी ड्वान ब्रावो और रॉस टेलर भी विक्टोरिया के लिए बिगबैश टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विक्टोरिया की ओर से न खेलकर अपनी आईपीएल टीमों की ओर से शिरकत करेंगे। ब्रावो मुंबई इंडियंस की तरफ से खलेंगे, जबकि टेलर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से चैंपियंस लीग टी-20ट्वेंटी में खेलेंगे।

व्हाइट ने कहा कि मुझे चैंपियंस लीग टी-20 में अपनी घरेलू टीम (विक्टोरिया) की तरफ से नहीं खेलने का मलाल है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरे स्थान पर कप्तान बनाए गए डेविड हसी के नेतृत्व में टीम शानदार प्रदर्शन करेगी। (वेबदुनिया न्यूज)