बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: एडिलेड , मंगलवार, 26 जनवरी 2010 (19:04 IST)

वनडे में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार

ऑस्ट्रेलिया
आईपीएल और अपने विवादों में उलझे हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी लगातार तीसरी पराजय का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उसकी श्रृंखला में वापसी करने की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं।

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर धुरंधर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी चुनौती को 40 रन से जमींदोज कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने शान मार्श (83) और माइकल क्लार्क (80) के दमदार शतकों से छह विकेट पर 286 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद पाकिस्तान की चुनौती को 47.4 ओवर में 246 रन पर निपटा दिया।

30 वर्ष की उम्र में अपना दूसरा वनडे और इस सिरीज का अपना पहला मैच खेल रहे दाएँ हाथ के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने दस ओवर में 43 रन पर पाँच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पाँच मैचों की सिरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी।

क्लाइंट मैके ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 48 रन पर तीन विकेट झटक लिए। हैरिस को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। (वार्ता)