• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 20 सितम्बर 2010 (10:36 IST)

लॉयंस ने गुयाना को हराया

ट्वेंटी20 टूर्नामेंट चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 टूर्नामेंट लायंस
हाइवेल्ड लॉयंस ने चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के एकतरफा मुकाबले में गुयाना को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना ने सभी बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों की मदद से 9 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में हाइवेल्ड लॉयंस ने 15.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल की। लायंस की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि गुयाना की लगातार तीसरी हार है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए लॉयंस ने जोनाथन वांडियार का विकेट जल्द ही गँवा दिया। इसके बाद कप्तान अल्वीरो पीटरसन और रिचर्ड कैमरून ने विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 133 रनों की अविजित साझेदारी की और अपनी टीम को जिताकर ही लौटे।

इससे पहले लॉयंस ने टॉस जीता और गुयाना को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान रामनरेश सरवन (21) और स्टीवन जैकब्स (34) ने उपयोगी पारियाँ खेलीं। सरवन को क्रेग एलेक्जेंडर ने आउट किया। जैकब्स ने चौथे विकेट के लिए क्रिस्टोफर बर्नवेल के साथ 37 रन जोड़े। जैकब्स का महत्वपूर्ण विकेट एरोन फंगिसो को मिला। सातवें विकेट के लिए क्रानडोन और जोनाथन फू ने 27 रन जोड़े जबकि इतने ही रनों की साझेदारी नौवें विकेट के लिए डार्विन क्रिश्चियन और देवेंद्र बिशू के बीच हुई। एथान ओ"रिली ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। (एजेंसी)।