• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , मंगलवार, 24 अगस्त 2010 (10:29 IST)

लतीफ ने दिया इस्तीफा

अफगानिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया और इसके लिए उन्होंने अधिकारियरों और अफगान संघ के साथ मतभेद को कारण बताया।

पिछले हफ्ते पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व क्रिकेटर कबीर खान ने दो साल तक टीम की कोचिंग संभालने के बाद मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

लतीफ ने बाद में कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि काफी अधिक हस्तक्षेप के कारण काम करने की उनकी क्षमता प्रभावित हो रही थी।

उन्होंने कहा कि कबीर ने भी इसी कारण से पद छोड़ा। मैं टीम को अपने विचारों पर ढालने के लिए स्वतंत्र नहीं था। टीम संयोजन से लेकर मैच रणनीति, हर चीज में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी अपनी बात मनवाना चाहते थे। (भाषा)