लंकाशायर मेजबानी का उत्सुक
इंग्लिश काउंटी लंकाशायर पाकिस्तान की अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला की मेजबानी करना चाहता है। लंकाशायर के मुख्य कार्यकारी जिम कम्बेस ने 'डेली मेल' से कहा कि ईसीबी ने हमें इस बारे में कहा है और हमने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। हमारे यहाँ एशियाई मूल के लोगों की काफी जनसंख्या है।उन्होंने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में विश्व कप मैच का आयोजन किया था और हम जानते हैं कि पाकिस्तान के यहाँ खेलने पर लोगों में कितनी रुचि होगी।लाहौर में इस साल मार्च में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को करारा झटका लगा है। इस हमले के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को 2011 विश्व कप की मेजबानी से वंचित कर दिया। अब यह टूर्नामेंट संयुक्त रूप से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा।