• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

रियाज के कहर से इंग्लैंड 233 पर सिमटा

वहाब रियाज पाकिस्तान इंग्लैंड टेस्ट मैच
WD
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे वहाब रियाज की कातिलाना गेंदबाजी से पाकिस्तान के खिलाफ न्यूनतम स्कोर पर आउट होने के कगार पर पहुँचा इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर की नाबाद 84 रन की साहसिक पारी और स्टुअर्ट ब्रॉड (48) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन यहाँ अपनी पहली पारी में 233 रन बनाने में सफल रहा।

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे रियाज (63 रन देकर पाँच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने ओवल मैदान पर टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड के सात विकेट 94 रन पर उखाड़ दिए थे। इसके बाद प्रायर और ब्राड ने आठवें विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

प्रायर अंत तक डटे रहे और उन्होंने अपनी पारी में 127 गेंद खेलकर 14 चौके लगाए। उनके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर ब्रॉड के नाम पर रहा, जिन्होंने 77 गेंद की पारी में सात चौके लगाए। पाकिस्तान की तरफ से रियाज के बाद मोहम्मद आसिफ सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 68 रन देकर तीन विकेट लिए।

रियाज अपने पदार्पण टेस्ट मैच की पहली पारी में ही पाँच विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरने में अहम भूमिका निभाई हालाँकि टीम को पहली सफलता आसिफ ने दिलाई।

उन्होंने लचर फार्म में चल रहे एलिस्टेयर कुक (6) को विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों कैच कराया। कुक ने इस श्रृंखला में अभी तक पाँच पारियों में केवल 41 रन बनाये हैं। (भाषा)