• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , शुक्रवार, 5 सितम्बर 2008 (13:09 IST)

राष्ट्रीय टीम में दावा पेश करेंगे शोएब

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दावा पेश शोएब शोएब अख्तर पाकिस्तान
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इंग्लैंड में काउंटी मैचों में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए अपना दावा पेश करेंगे।

शोएब ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मैं सरे की तरफ से प्रथम श्रेणी के मैच खेल पाऊँगा और अधिकतम अंक लेकर अपनी टीम को रेलीगेट होने से बचा पाऊँगा।

हालाँकि शोएब की यह उम्मीद उनके सौ प्रतिशत फिट होने के बाद ही पूरी हो पाएगी। पूरी फिट होने के बाद ही शोएब केंट के खिलाफ मैच खेल पाएँगे।

शोएब ने कहा क‍ि मैं कठिन मेहनत कर रहा हूँ। मैं उमस भरे और गर्म वातावरण में अभ्यास कर रहा हूँ। इंग्लैंड में खेलना मेरे लिए बड़ी राहत की बात होगी। मैं आठ महीने से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेल पाया हूँ और मैं मैदान में उतरने को बेताब हूँ।