शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By राजेश पांडेय
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:38 IST)

राणातुंगा के नाम से श्रीलंकाई खुश

राणातुंगा के नाम से श्रीलंकाई खुश -
भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कोच की दौड़ में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा का नाम भी शामिल होने से क्रिकेट श्रीलंका ने प्रसन्नता जताई है और उसका मानना है कि विश्व कप विजेता यह धुरंधर क्रिकेटर अच्छा कोच साबित हो सकता है।

क्रिकेट श्रीलंका के मीडिया मैनेजर सामंता अलगामा ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि अर्जुन इस दौड़ में शामिल हैं। उसे क्रिकेट की काफी समझ है और वह काफी अच्छा कोच साबित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राणातुंगा से इस बारे में उनकी बात नहीं हुई है और उन्हें मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली है। यह पूछने पर कि क्या कभी उन्हें किसी स्तर पर कोचिंग का अनुभव रहा है? उन्होंने कहा नहीं।

लेकिन सलाहकार के तौर पर वह जरूर श्रीलंकाई टीम को अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। विश्व कप उपविजेता टीम के कोच टॉम मूडी के स्वदेश लौटने के बाद क्या श्रीलंका क्रिकेट अधिकारी राणातुंगा को अपनी राष्ट्रीय टीम का कोच बनाने पर नहीं सोच रहे? उन्होंने कहा यह बात मैं आपको कैसे बता सकता हूँ।