युवराज भारतीय टीम के उपकप्तान बने
बाएँ हाथ के आक्रामक बल्लेबाज युवराजसिंह को ट्वेंटी-20 विश्वकप में घायल वीरेंद्र सहवाग की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाया गया।पिछले टी-20 विश्वकप में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले 27 बरस के युवराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स पर सुपर आठ चरण के मैच से पहले यह जिम्मेदारी सौंपी गई।बीसीसीआई सचिव एन. श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा कि वीरेंद्र सहवाग की गैर मौजूदगी में युवराजसिंह इंग्लैंड में आईसीसी ट्वेंटी- 20 विश्वकप में भारत के उपकप्तान होंगे। युवराज 2007-08 में कुछ समय के लिए भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रह चुके हैं।युवराज का उपकप्तान बनाया जाना अपेक्षित था क्योंकि टीम के सीनियर सदस्य होने के अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सहवाग कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।