• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मेरे लिए हर पल अनमोल-सचिन

सचिन तेंडुलकर
FILE
अपने 20 साल के करियर में पाँच विश्व कप में शिरकत कर चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कहा कि उनके लिए जिंदगी का हर पल अनमोल है क्योंकि उन्होंने कभी भी किसी भी चीज को हल्के में नहीं लिया और हमेशा अपनी कड़ी मेहनत पर निर्भर रहे।

तेंडुलकर अपने छठे विश्व कप की तैयारियों में जुटे हैं जो उप महाद्वीप में होगा। इस मास्टर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, वह इसके लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं।

एक साक्षात्कार में तेंडुलकर ने कहा कि मैं काफी भाग्यशाली हूँ कि मैं अभी तक पाँच विश्व कप खेल चुका हूँ। भगवान मुझ पर काफी कृपा करता है, जिसने मुझे अच्छी सेहत और काफी बड़ी संख्या में रन दिए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षण मेरे लिए अनमोल है क्योंकि मैंने किसी भी चीज को हल्के में नहीं लिया है। मैंने जो भी उपलब्धियाँ हासिल की हैं, उनके लिए कड़ी मेहनत की है और ऐसा ही जारी रखूँगा। मैं काफी खुश हूँ, रोमांचित हूँ और भगवान का शुक्रगुजार हूँ। (भाषा)