Last Modified: नई दिल्ली ,
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (23:02 IST)
माजिद के दावे बकवास : शुक्ला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पॉट फिक्सिंग के केन्द्र बिन्दु मजहर माजिद के युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ तालुक्कात के दावों को बकवास करार दिया है।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने युवराज और हरभजन के पक्ष में सामने आते हुए कहा कि दोनों भारतीय क्रिकेटर माजिद को जानते तक नहीं हैं।
स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के लंदन में चल रहे मुकदमे के दौरान माजिद और अंडर कवर पत्रकार मजहर महमूद की बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनाई गई, जिसमें माजिद ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटरों को जानने के साथ-साथ युवराज और हरभजन को भी जानने का दावा किया था।
शुक्ला ने कहा कि माजिद के दावों को कोई अहमियत नहीं दी जानी चाहिए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी माजिद के दावों को आधारहीन और बेहूदा करार दे चुका है। (वार्ता)