• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 14 अगस्त 2010 (08:26 IST)

मजोला को बोनस नहीं दिया-मोदी

आईपीएल
FILE
आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी ने कहा है कि पिछले साल इस ट्वेंटी-20 लीग का दूसरा सत्र दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करने के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख गैराल्ड मजोला को बोनस भुगतान के तौर पर दस लाख रैंड का भुगतान नहीं किया गया था।

आईपीएल में अनियमितताओं के लिये बीसीसीआई की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति की जाँच का सामना कर रहे मोदी ने कहा कि आईपीएल ने सीएसए को जो भी भुगतान किया वह पूर्व में हुए समझौते के तहत ही किया।

मोदी ने कहा कि हमें इस भुगतान को लेकर कोई आइडिया नहीं है और इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। यह सीएसए का अंदरूनी मामला है।

आईपीएल ने सीएसए को केवल पूर्व में हमारे बीच हुए समझौते के तहत उसकी मदद और सेवाओं के लिए भुगतान किया था। मोदी अभी विदेश में हैं।

दक्षिण अफ्रीका से मिली खबरों के अनुसार मजोला दस लाख रैंड से अधिक की उस राशि को वापस लौटाएँगे जो उन्हें 2009 का टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए बोनस के तौर पर दी गई थी। तब लोकसभा चुनावों के कारण आनन फानन में टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में आयोजित करना पड़ा था।

अफ्रीकी दैनिक बील्ड की रिपोर्ट के अनुसार मजोला ने बुधवार की रात को सीएसए कार्यकारी समिति के साथ आपात टेलीफोनिक क्रांफ्रेंस में पैसा वापस करने का प्रस्ताव रखा था। (भाषा)