• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. मजहर माजिद : बिल्डर से बना ''मैच फिक्सर''
Written By WD

मजहर माजिद : बिल्डर से बना 'मैच फिक्सर'

स्पॉट फिक्सिंग
जिस तरह पाकिस्तान के दो क्रिकेटर स्पॉट‍ फिक्सिंग का दोषी करार दिए जाने के बाद मंगलवार से ही मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं, उसी तरह सट्‍टेबाज मजहर माजिद के कारनामों की परतें भी खुलती जा रही हैं। माजिद का लंदन में ‍बिल्डर का कारोबार है लेकिन जब उसने देखा कि क्रिकेटरों को खरीदकर बैठे-बैठे मोटी रकम बनाई जा सकती है तो वह क्रिकेट को कलंकित करने वाले कारोबार में कूद पड़ा।

क्रिकेट की पूरी दुनिया में तथाकथित सट्‍टेबाज और मैच फिक्सर के रूप में कुख्यात हो चुके मजहर माजिद पिछले तीन सालों से पाकिस्तान के क्रिकेट को अपनी अंगुलियों पर नचा रहा है।

यदि माजिद की बात पर थोड़ा भी भरोसा किया जाए तो उसका यह दावा था कि पाकिस्तान के 7 से 10 क्रिकेटरों से अच्छे संबंध है और वह पैसों के बूते पर इन क्रिकेटरों के जरिए मैच के साथ ही स्पॉट फिक्सिंग कर सकता है। उसका तो यहां तक कहना था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों तक उसकी पहुंच है और वह उनसे भी सीधे बात कर सकता है।

गौरतलब है कि ‍मैच फिक्सर माजिद ने करीब डेढ़ लाख पाउंड की रकम पर अगस्त में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्‍स टेस्ट मैच में तीन ‍पाकिस्तानी क्रिकेटरों कप्तान सलमान बट्‍ट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के लिए राजी कर लिया था और इसका स्टिंग ऑपरेशन बंद हो चुके अखबार 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' के रिपोर्टर के किया था।

लॉर्ड्‍स टेस्ट की स्पॉट फिक्सिंग से न केवल पाकिस्तानी क्रिकेटरों की जेब भरी बल्कि खुद माजिद को भी 8 से 10 लाख पाउंड की रकम मिली। जब 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' ने क्रिकेट में चल रहे इस गोरखधंने को उजागर करने के साथ ही माजिद से हुई बातचीत का पहला वीडियो टेप अपनी वेबसाइट पर जारी किया तो क्रिकेट को चलाने वाली सर्वोच्च संस्था आईसीसी भी हरकत में आया।

यदि वाकई सट्‍टेबाज महजर माजिद पिछले तीन सालों से पाकिस्तानी क्रिकेटरों के संपर्क में है तो इस दौरान खेले गए 82 मैचों में कब-कब और कहां-कहां फिक्सिंग की गई होगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल होगा। हालांकि स्कॉटलैंडयार्ड की पुलिस भी माजिद से पूछताछ कर चुकी है।

सलमान बट्‍ट और मोहम्मद आसिफ को जब लंदन की अदालत की ज्यूरी के 12 में 10 सदस्य स्पॉट फिक्सिंग का दोषी मान चुके हैं तो अब शक की सूई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चलाने वाले व्यक्तियों पर भी घूम गई है। हो सकता है कि आने वाले वक्त में और भी कई ‍पाकिस्तानी क्रिकेटरों के नामों का खुलासा हो। (वेबदुनिया न्यूज)