शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (14:32 IST)

भारत दौरे की तैयारी में जुटे कोच

एंड्रयू सायमंड्स टिम नीलसन
एंड्रयू सायमंड्स की टीम में वापसी को लेकर अनिश्चय की स्थिति के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई कोच टिम नीलसन इस हरफनमौला के बिना ही आगामी भारत दौरे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

सायमंड्स को टीम बैठक की बजाय मछली पकड़ने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया। नीलसन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सायमंड्स भारत दौरे पर भी टीम का हिस्सा होंगे।

उन्होंने एएपी से कहा मुझे नहीं लगता कि इस समय ऐसी कोई संभावना दिख रही है। कोच ने कहा हम चाहते हैं कि वह टीम में हो लेकिन इसमें कितना समय लगेगा कहा नहीं जा सकता।

ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे केलिए जल्दी ही टीम की घोषणा करेगी। नीलसन ने कहा कि सायमंड्स की गैर मौजूदगी में टीम संतुलन बनाने के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा हमारे पास छठे नंबर का बल्लेबाज नहीं होगा और एक बेहतरीन हरफनमौला की कमी भी खलेगी।