भारत अगले साल इंग्लैंड में चार टेस्ट खेलेगा
भारतीय टीम अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी, जिसमें वह टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की कि चार टेस्ट की श्रृंखला लॉर्डस में 21 जुलाई को शुरू होगी जबकि चौथा और फाइनल टेस्ट 18 अगस्त से ओवल में शुरू होगा।टीम 31 अगस्त को एक टी20 खेलेंगी और इसके बाद तीन से 16 सितंबर तक दोनों टीमों के बीच बेस्ट ऑफ फाइव वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। भारत से पहले श्रीलंकाई टीम भी इसी तरह इंग्लैंड का दौरा करेगी।ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर ने कहा, ‘भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में काबिज शीर्ष टीम है और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के समर्थकों को कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ दो रोमांचक टेस्ट श्रृंखलाएँ देखने को मिलेंगी। भारत के अगले साल के इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है : पहला टेस्ट, 21 से 25 जुलाई : लॉर्डस दूसरा टेस्ट 29 से 02 अगस्त : टेंट ब्रिजतीसरा टेस्ट 10 से 14 अगस्त : एजबेस्टनचौथा टेस्ट 18 से 22 अगस्त : ओवल नेटवेस्ट सीमित ओवर श्रृंखला : 31
अगस्त अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 :ओल्ड ट्रैफोर्ड03
सितंबर पहला वन डे : एमिरेटस डरहम 06
सितंबर दूसरा वन डे :रोज बाउल09
सितंबर तीसरा वन डे :ब्रिट ओवल11
सितबर चौथा वन डे :लॉडर्स 16
सितंबर पाँचवा और अन्तिम वन डे :कार्डिफ।(भाषा)