भारतीय महिलाओं ने पाक को रौंदा
लेग स्पिनर प्रियंका राय के पाँच विकेट और अजुंम चोपड़ा के 52 गेंद में 37 रन की मदद से भारत ने शनिवार को यहाँ महिला ट्वेंटी-20 विश्वकप में पूल-बी के मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में वापसी की। भारतीय टीम ने प्रिंयका और तेज गेंदबाज रूमेली धर (13 रन में तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को 19.5 ओवर में महज 75 रन पर आउट किया। फिर 14 गेंद रहते इस लक्ष्य को हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि उन्होंने पहले पाँच ओवर में तीन विकेट गँवा दिए, लेकिन अंजुम चोपड़ा ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। भारत ने पाँच ओवर में 21 रन के अंदर तीन विकेट गँवा दिए और उसे पहला झटका पूनम रावत के रूप में लगा। मिताली राज (10) भी कुछ देर बाद पैवेलियन लौट गईं और टीम का स्कोर 15 रन पर दो विकेट था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी क्रम भारतीय गेंदबाजों के सामने ध्वस्त हो गया। उसकी ओर से तीन बल्लेबाज नैन आबिदी (17), असमाविया इकबाल (10) और अलमास अकरम (12) ही दोहरे अंक तक पहुँचने में सफल रहीं।रूमेली धर ने पिच से अतिरिक्त उछाल हासिल करते हुए बाएँ हाथ की सलामी बल्लेबाज बिस्मा मारूफ (6) और फिर शून्य पर साजदा शाह को पैवेलियन भेजा। वहीं दूसरी सलामी बल्लेबाज नैन ने 18 गेंद की अपनी पारी के दौरान तीन चौके जमाए और वे खतरनाक दिख रही थीं, लेकिन वे जल्द ही रूमेली धर का तीसरा शिकार बनीं जिनका कैच प्रियंका राय ने लिया। पाकिस्तान इन शुरुआती झटकों से उबरने में असफल रहा और लगातार अंतराल पर विकेट गँवाता रहा। रूमेली धर के शानदार स्पैल के बाद प्रियंका ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की चिंताएँ बढ़ाईं।उन्होंने पहली गेंद में जावेरिया खान (02) और फिर इसी ओवर में अरमान खान (0) को पैवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने कप्तान साना मीर (08) को भी आउट किया। गौहर सुल्ताना ने भी नौ रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। अंत में अलमास डटी रहीं, लेकिन 19 गेंद की उनकी पारी पाकिस्तान को 100 रन का आँकड़ा नहीं पार करा सकी।