भारतीय टीम से युवराज की छुट्टी
चितेश्वर पुजारा टीम में शामिल
वामहस्त बल्लेबाज युवराजसिंह को उनके लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले माह शुरू हो रही घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। युवराज के स्थान पर घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सौराष्ट्र के बल्लेबाज चितेश्वर पुजारा को टीम में लिया गया है। युवराज को इस साल जुलाई माह में श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह मिली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले ही उन्हें बुखार आ गया और तब से वे टीम में अपनी जगह फिर हासिल नहीं कर पाए। इसके अलावा जहीर खान, हरभजनसिंह, गौतम गंभीर, एस श्रीसंथ की टीम में वापसी हुई है, जबकि अभिमन्यु मिथुन, रिद्धीमान साहा, मुनाफ पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का पहला टेस्ट 1 अक्टूबर से मोहाली में खेला जाएगा। टीम इस प्रकार है- महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, चितेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, जहीर खान, हरभजनसिंह, एस श्रीसंथ, प्रज्ञान ओझा, मुरली विजय, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा। (वेबदुनिया न्यूज)