• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: सिडनी , शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (16:41 IST)

भारतीयों को डराएँगे शॉन टैट

ऑस्ट्रेलिया शॉन टैट भारत बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज शॉन टैट ने कहा कि वे तेज और उछाल भरी घरेलू पिचों पर भारत की मजबूत बल्लेबाजी को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने अपने धारदार आक्रमण से भारतीय बल्लेबाजों को डराने तक की बात भी कही।

'द ऑस्ट्रेलियन' ने टैट के हवाले से कहा कि भारतीय टीम अपने देश में सपाट पिचों पर खेलने के आदी है और यहाँ ऑस्ट्रेलिया में उन्हें तेज और उछालभरी पिचों पर खेलना पड़ेगा।

भारत की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ गेंदबाजी करना दिलचस्प होगा। शॉर्ट गेंद खेलने में उनकी परेशानी के बारे में बहुत सारी बातें कही जा रही हैं और अगर मुझे मौका मिला तो उनकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूँगा।

मात्र दो टेस्ट खेलने के बाद कोहनी में चोट के कारण मैदान से बाहर रहने के बाद फिर से वन-डे टीम में वापसी करने वाले टैट ने कहा कि मेरी चोट अब पूरी तरह ठीक हो चुकी है। पिछले दो सप्ताह से मैंने कोई दर्द महसूस नहीं किया है। मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरी कोहनी में अब दर्द नहीं उभरेगा।

होगी लंबे समय बाद वापसी : अगर उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट में टीम में चुना जाता है तो दो वर्ष से अधिक समय बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी होगी। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट वर्ष 2005 एशेज श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था।