• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , गुरुवार, 12 अगस्त 2010 (07:45 IST)

भविष्य को लेकर पाक क्रिकेटर चिंतित

पाकिस्तान क्रिकेट
इंग्लैंड के हाथों लगातार दो करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की टीम आलोचना का दौर देश में तेज हो गया है और दो पूर्व दिग्गज कप्तानों जहीर अब्बास और मोईन खान ने देश के क्रिकेट भविष्य पर सवाल किया है।

हार के बाद अब्बास ने कहा देश में सुरक्षा हालात के कारण विदेशी टीमों के नहीं आने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट पहले से ही समस्याओं से जूझ रहा है। इस कारण इतना घटिया प्रदर्शन कहीं से भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है। अगर विदेशी जमीन पर भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो लोग इस खेल में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगे।

विकेटकीपर कप्तान रहे मोईन ने कहा अगर टीम ऐसे ही खेलेगी तो अधिकारियों को सोचना होगा कि वह क्यों टेस्ट खेलें। इस स्थिति के लिए सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टीम प्रबंधन भी जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा टीम घटिया विवादों का खामियाजा भुगत रही है। बोर्ड में अहं के टकराव के कारण यूनुस खेल नहीं पा रहे हैं1 अगर सिर्फ शौक के लिए खेलना है तो टेस्ट खेलने की कोई जरूरत नहीं है।
पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड में हाल में 80 और 72 के बेहद छोटे स्कोरों पर सिमट गई थी।

टीम पिछले कई वर्षों से सिर्फ विदेश में खेल रही है क्योंकि श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से किसी टीम ने पाकिस्तान दौरा नहीं किया है। हालिया दौरे से पहले गत वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था।

इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन ने नाराज कराची क्रिकेट संघ ने मंगलवार को पीसीबी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर कमजोर टीम के चयन के लिए बोर्ड की निंदा भी की। (वार्ता)