भज्जी को साइमंड्स की परवाह नहीं
संपूर्ण ऑस्ट्रेलिया जहाँ बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि एंड्रयू साइमंड्स भारत दौरे पर जाएगा या नहीं वहीं इस ऑलराउंडर के साथ आँख तरेरने वाले हरभजनसिंह ने कहा कि उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है। रिपोर्टों के अनुसार साइमंड्स सिडनी टेस्ट में भारतीय स्पिनर के खिलाफ नस्लीय आरोपों को कम करने आँकने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नाराज हैं, जिससे टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रभाव पड़ रहा है। यह ऑलराउंडर हाल में अनिवार्य टीम बैठक में भाग लेने के बजाय मछली मारने चला गया, जिसके कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया। साइमंड्स को अभी आधिकारिक रूप से भारत दौरे से बाहर नहीं किया गया है लेकिन हरभजन ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई भारत का दौरा करता है या नहीं उन्हें इसकी खास परवाह नहीं है। कूरियर मेल के अनुसार हरभजन ने कहा कि वह आता है या नहीं मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। हम एक टीम के खिलाफ खेलेंगे। यदि वह उसका हिस्सा होता तो अच्छा है। यदि वह इसका हिस्सा नहीं होता है तो मुझ पर कोई असर नहीं पड़ेगा।