Last Modified: लाहौर ,
बुधवार, 12 अक्टूबर 2011 (01:10 IST)
बैंकर अशरफ होंगे पीसीबी के नए अध्यक्ष
राष्ट्रपति आसिफ जरदारी ने एजाज बट के स्थान पर बैंकर जाका अशरफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जाका अशरफ को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह बट की स्थान लेंगे, जिनका तीन साल का कार्यकाल आठ अक्टूबर को समाप्त हो गया है। (भाषा)