• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ढाका (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (02:33 IST)

बांग्लादेश को हल्के में न लें : द्रविड़

बांग्लादेश को हल्के में न लें : द्रविड़ -
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने साथी खिलाड़ियों को सावधान करते हुए कहा कि वह एकदिवसीय श्रृंखला में बांग्लादेश को हल्के में न लें। एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार को ढाका में खेला जाएगा।

द्रविड़ ने कहा कि भारत चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्घ है और विरोधी टीम को विश्व कप की सफलता नहीं दोहराने देगा।

द्रविड़ ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में अभ्यास के बाद संवाददाताओं से कहा हमें उम्मीद है कि हम यहाँ बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वह (बांग्लादेश) त्रिनिदाद में हमारे खिलाफ काफी अच्छा खेले थे। हम यहाँ चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलने आए हैं। हम दिखा देंगे कि हम काफी बेहतर खेलते हैं।

भारतीय टीम को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों पाँच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण टीम प्रतियोगिता के पहले दौर से ही बाहर हो गई थी। बांग्लादेश ने सुपर आठ चरण में दक्षिण अफ्रीका को भी धूल चटाई थी।

द्रविड़ ने कहा बांग्लादेश की टीम में काफी सुधार हुआ है और इसमें कोई शक नहीं है। वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें पिछली बार के मुकाबले मजबूत चुनौती मिलेगी और हम यह जानते हैं।

द्रविड़ ने कहा कि उनकी टीम की नजर एकदिवसीय और टेस्ट दोनों श्रृंखलाओं को जीतने पर है। बांग्लादेश दौरे के बारे में द्रविड़ ने कहा कोई भी दौरा उतना ही मुश्किल और आसान होता है, जितना उसे बना दिया जाता है। मैं नहीं कहता कि कोई दौरा कुछ अधिक या कम मुश्किल होता है। सभी दौरों की अपनी चुनौतियाँ होती हैं।

उन्होंने कहा निराशाजनक विश्व कप के बाद यह हमारे पास बेहतर खेल दिखाने का अच्छा मौका है। द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने दोपहर में एक बार पिच को देखा है और यह तेज पिच लग रही है।

उन्होंने कहा मैं कल इसे दोबारा देखूँगा, लेकिन यह तेज पिच लग रही है और इस पर घास भी हैं। अंतिम एकादश में युवा खिलाड़ियों को जगह मिलने की संभावनाओं पर द्रविड़ ने कहा टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के खेलने की संभावना काफी अच्छी है। हम हालात और प्रतिद्वंद्वी टीम को देखने के बाद फैसला करेंगे। हम जीत हासिल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम उतारने का प्रयास करेंगे।

स्थानीय संवाददाताओं ने पीयूष चावला और मनोज तिवारी का क्रिकेट इतिहास जानने में खासी रुचि दिखाई। द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों के घरेलू प्रदर्शन के बारे में संवाददाताओं को विस्तार से जानकारी दी। द्रविड़ ने कहा कि पिछले कुछ समय में चावला के क्रिकेट में काफी निखार आया है। चावला भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं।