• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फिंच ने दिलाई विक्टोरिया को विक्ट्री

चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट
ओपनर आरोन फिंच की नाबाद 93 रन की विस्फोटक पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया बुशरेंजर्स ने न्यूजीलैंड की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट को बुधवार को चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो गेंद शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।

'मैन ऑफ द मैच' फिंच ने मात्र 60 गेंदों में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन ठोकते हुए अकेले अपने दम पर विक्टोरिया को जीत दिला दी।

सेंट्रल टीम ने कप्तान एवं ओपनर जैमी होव (77) के बेहतरीन अर्धशतक से पाँच विकेट पर 165 रन बनाए, लेकिन फिंच के विस्फोटक कमाल से विक्टोरिया ने 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया।

विक्टोरिया की दो मैचों में यह पहली जीत है और इस जीत के साथ यह ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँचकर सेमीफाइनल की होड़ में शामिल हो गई है, जबकि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम लगातार दूसरी हार के साथ ग्रुप-ए में सबसे नीचे है और सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो गई है।

विक्टोरिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे और फिंच ने ब्रेसवेल की पहली गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का मारकर अपनी टीम को जीत की मंजिल पर पहुँचा दिया।

फिंच ने बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी की और एड्रंयू मैक्डोनाल्ड (नाबाद 18) के साथ चौथे विकेट के लिए 6.1 ओवर में मैच विजयी 66 रन जोड़े। फिंच ने एक छोर मजबूती से संभालते हुए पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की। उन्होंने राब क्वीनी (15) के साथ पहले विकेट के लिए 40 रन और कप्तान डेविड हसी (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।

इससे पहले सेंट्रल डिस्ट्रिक्टस की टीम ने कप्तान जैमी होव की अर्ध शतकीय पारी की मदद से पाँच विकेट पर 165 रन बनाए। होव 55 गेंदों में दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर अविजित रहे, लेकिन उनकी इस मेहनत पर फिंच ने नाबाद 93 रन बनाकर पानी फेर दिया।

पीटर इनग्राम के पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद होव ने टीम की उम्मीदों को बनाए रखने की कोशिश की। होव को मैथ्यू सिनक्लेयर (14) जॉर्ज वर्कर (29) और ब्रेडंन दियामंती (19) से अच्छा सहयोग मिला। दियामंती ने मात्र 11 गेंदों की अपनी पारी में दो छक्के लगाए। विक्टोरिया की तरफ पीटर मिडल ने 30 रन पर दो विकेट लिए, जबकि मैके हेस्टिंग्स और मैक्गेन को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)