• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. प्रवीण कुमार बीसीसीआई द्वारा निलंबित
Written By भाषा

प्रवीण कुमार बीसीसीआई द्वारा निलंबित

क्रिकेटर प्रवीण कुमार
FILE
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को हाल में कॉर्पोरेट ट्रॉफी मैच में गलत आचरण के लिए बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के बाद आगामी अंतरराज्यीय विजय हजारे ट्रॉफी मैचों में खेलने से निलंबित कर दिया गया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की विज्ञप्ति के अनुसार- प्रवीण कुमार को बोर्ड द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्हें आगामी अंतरराज्यीय विजय हजारे ट्रॉफी मैचों में भाग लेने से निलंबित कर दिया गया है।

प्रवीण को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तरप्रदेश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

इस गेंदबाज को बीसीसीआई ने शनिवार पत्र जारी कर पूछा था कि पिछले हफ्ते रायपुर में बोर्ड की कॉर्पोरेट ट्रॉफी में हुई घटना पर उनका पक्ष क्या है जिसमें वह ओएनजीसी के लिए खेल रहे थे।

प्रवीण ने इंकम टैक्स टीम के अजितेश अर्गल को शॉर्ट पिच गेंदें फेंकी थीं और तब इस बल्लेबाज ने अंपायर से पूछा था कि क्या यह नोबॉल थी जिसके बाद प्रवीण ने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

प्रवीण ने मैदानी अंपायर कमलेश शर्मा और अजित दतार से असंतोष व्यक्त करना जारी रखा जिन्होंने इस घटना की रिपोर्ट मैच रैफरी धनंजय सिंह को की थी। मैच रैफरी ने प्रवीण को ‘मानसिक रूप से अनफिट’ करार किया था, क्योंकि उसने अपना आपा खो दिया था और इस घटना की रिपोर्ट बीसीसीआई को की।

इससे पिछले मैच में भी प्रवीण दर्शकों से भिड़ गए थे और स्थानीय क्रिकेट अधिकारियों को मैदान में कड़ी सुरक्षा प्रदान करनी पड़ी थी। (भाषा)