न्यूजीलैंड ने भले ही शान टैट के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाया हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग इस माह होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत पर आक्रमण के लिए फार्म में चल रहे इस तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहते हैं।
पोंटिंग ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में ट्वेंटी-20 मैच में पाँच विकेट झटकने वाले टैट को टीम में शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि वह खेल के किसी भी प्रारूप में विकेट चटकाने की क्षमता रखता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चैपल-हैडली एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व पोंटिंग ने कहा वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जो अगर फिट हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो उन्हें खेलना चाहिए क्योंकि वह शायद हमेशा ऐसा न कर पाए।
'द ऐज' अखबार ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है वह खेल के किसी भी प्रारूप में खेले उनमें बल्लेबाज को कभी भी आउट करने की क्षमता है, ऐसा सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही नहीं है। अगर उनकी फिटनेस अच्छी है और वह कई स्पैल तक गेंदबाजी कर सकते हैं तो वह आसानी से हमारी टेस्ट टीम में भी जगह बना सकते हैं।