• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

पुणे वॉरियर्स की 7 विकेट से शानदार जीत

आईपीएल
पुणे वॉरियर्स नइंडियन प्रीमियर लीग के चौथे चरण कपहलमैमें 7 विकेशानदाजीसाअपनअभियाशुरकियाआईपीएमेटीम, कप्ताखिलाड़ियोसायुवरासिंअगुआमेउतरपुणटीखेक्षेत्मेअपनश्रेष्ठतसिद्की।

किंग्स इलेवन पंजाब ने 45 र 6 विकेखोनबारेयान मैक्लारेन कनाबाअर्धशतक (51) मदकिसतरह 20 ओवमें 8 विकेनुकसार 112 बनाए थेजवामेपुणे 41 गेंशेरहते 13.3 ओवमेजीलिए 113 बनडालेमिथुन मिन्हास ने 35 और जेसी राइडर ने 31 रन बनाने में सफलता पाई, जबकि युवरासिंह 21 रॉबिउथप्पा 22 रनोनाबारहे।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन और उनका यह फैसला सही नहीं हुआ साबित हुआ क्योंकि देखते ही देखते किंग्स का बल्लेबाजी क्रम शुरुआत के 4 ओवर में ही दम तोड़ गया।

पुणे के थॉमस ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर एडम गिलक्रिस्ट (1) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर श्रीकांत वाघ ने शॉन मार्श (1) को आउट करके टीम को दूसरा झटका दिया।

पॉल वालथाटी (6) तीसरे ओवर में आउट हो गए। उन्हें भी थॉमस ने ही अपना शिकार बनाया, जबकि चौथे ओवर में दिनेश कार्तिक को श्रीकांत ने आउट किया। इस तरह मैच की 21 गेंदों के भीतर पंजाब के चार प्रमुख बल्लेबाज पैवेलियन कूच कर गए थे, तब टीम का कुल स्कोर केवल 9 रन ही था।

पंजाब के सन्नी सिंह जब 12 रन के निजी स्कोर पर थे, तब दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। नायबिनकिसकरिश्मआउगएपंजाब कितना लाचार है इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि मैच के 9 ओवर की समाप्ति पर वह 45 रनों पर 6 विकेट खो चुका है। बाद के 11 ओवरों मे रेयान मैक्लारेन ने मोर्चा संभाला और 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर किसी तरह स्कोर को 112 तक पहुँचाया। (वेबदुनियन्यूज)