पीसीबी के नए अध्यक्ष पर फैसला नहीं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बोर्ड के नए अध्यक्ष पद की नियुक्ति के लिए अभी तक फैसला नहीं किया है। इस पद केलिए पांच उम्मीद्वारों के नाम पर विचार चल रहा है। वर्तमान अध्यक्ष एजाज बट्ट ने कल रात आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया। हालांकि उनका तीन साल का कार्यकाल आठ अक्टूबर को समाप्त हो गया है। एक सरकारी अधिकारी ने कहा बट्ट इसलिए पद पर बने हुए हैं क्योंकि राष्ट्रपति ने अगले अध्यक्ष की नियुक्ति का फैसला नहीं किया है। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने तक वह बोर्ड अध्यक्ष पद पर काम करते रहेंगे। अधिकारी ने पुष्टि की कि अभी बट्ट सहित पांच लोगों के नाम पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा राष्ट्रपति अपने सहायकों से विचार-विमर्श कर रहे है लेकिन इसकी पुष्टि हो गई है कि पूर्व कप्तान माजिद खान और जहीर अब्बास तथा दो बैंकर जाका अशरफ और अली रजा के नाम पर विचार चल रहा है। बैंकर राष्ट्रपति के करीबी माने जाते हैं। (भाषा)