• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , गुरुवार, 12 मार्च 2009 (19:01 IST)

पाक के लिए लामबंदी करें पूर्व क्रिकेटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान यूनुस खान ने कहा है कि विश्व की क्रिकेट टीमों को देश का दौरा करने के लिए मनाने की कोशिश की जानी चाहिए।

यूनुस ने कल कहा कि पाकिस्तान के मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने की देश के सभी क्रिकेटरों की जिम्मेदारी है। हमारे महान क्रिकेटरों और राजनयिकों को पाकिस्तान के लिए सभी मोर्चों पर समर्थन जुटाने के लिए हाथ मिलाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करने के लिए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समर्थन की बहुत अधिक आवश्यकता है। यह मुश्किल कार्य है लेकिन यदि सभी सहयोग करें तो यह पाकिस्तान के लिए मददगार साबित हो सकता है।

भारतीय टीम के इस वर्ष के शुरू में पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार करने पर यूनुस ने कहा कि एक अच्छा संदेश देने के लिए वे पाकिस्तानी टीम को भारत के दौरे पर ले जाने को तैयार हैं।