• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पाकिस्तान ने की सीरीज बराबर

पाकिस्तान इंग्लैंड सीरीज लॉर्ड्स
पाकिस्तान ने मैच फिक्सिंग के आरोपों प्रत्यारोपों के साए में खेले गए चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को सोमवार को यहाँ 38 रन से हराकर पाँच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली।

पाकिस्तान ने दिन-रात के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर मोहम्मद हफीज (64), अब्दुल रज्जाक (नाबाद 44) तथा कप्तान शाहिद आफरीदी (37) की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 265 रन बनाए। रज्जाक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (68) के अर्द्धतशक के बावजूद 46.1 ओवर में 227 रन पर ढेर हो गई।

स्ट्रॉस और स्टीव डेविस (49) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 19.6 ओवर में 113 रन जोडकर इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दी। डेविस 61 में सात चौकों की मदद से 49 रन बनाने के बाद सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्ट्रॉस ने 72 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 68 रन बनाए।

पाकिस्तान ने इसके बाद जोनाथन ट्राट (चार), पॉल कोलिंगवुड (चार) और इयान बेल (27) को सस्ते में निपटाते हुए मैच पर अपनी पकड मजबूत कर ली। रवि बोपारा की जगह शामिल किए गए बेल ने 41 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके मारे। इसके बाद उमर गुल ने इंग्लैंड के निचले क्रम को ध्वस्त करके पाकिस्तान को सीरीज में बराबरी पर ला दिया।

पाकिस्तान की ओर से गुल ने 8.1 ओवर में 32 रन पर चार विकेट चटकाए जबकि अख्तर ने 59 रन देकर तीन विकेट लिए। अजमल को दो और अख्तर को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान का यह दौरा खासा विवादास्पद रहा है और दोनों टीमों के बीच चल रही तनातनी का असर चौथे वनडे पर भी देखने को मिला। मैच से पहले नेट अभ्यास के दौरान जोनाथन ट्राट और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी लेकिन मैच रेफरी जैफ क्रो ने बीचबचाव करके मामले को शांत किया।

इससे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष एजाज बट्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी। बट्ट ने कहा था कि शुक्रवार को ओवल में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने हारने के लिए सट्टेबाजों से पैसे लिए थे।

अविश्वास और तनातनी के इस माहौल में खेले गए मैच में पाकिस्तान के कप्तान आफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हफीज और कामरान अकमल (28) ने पहले विकेट के लिए 13.4 ओवर में 62 रन की ठोस साझेदारी की। कामरान 32 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाने के बाद स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर स्ट्रॉस के हाथों लपके गए।

इसके बाद ग्रीम स्वान ने घातक गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को पिछले पाँव पर खड़ा कर दिया। स्वान ने हफीज, असद शफीक (11) मोहम्मद यूसुफ (तीन) और फवाद आलम (29) को चलता करते हुए पाकिस्तान का स्कोर पाँच विकेट पर 155 रन कर दिया।

हफीज ने 100 गेंदें खेलकर पाँच चौके और एक छक्का जड़ा जबकि आलम ने 29 रन बनाने के लिए 52 गेंदों का सामना किया लेकिन कप्तान आफरीदी (37) और रज्जाक ने अंतिम ओवरों में तूफानी करते हुए पाकिस्तान को मजबूत स्कोर पर पहुँचा दिया।

आफरीदी ने अपना स्वाभाविक खेल दिखाते हुए मात्र 22 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े जबकि रज्जाक ने मात्र 20 गेंदों का सामना कर आठ शानदार चौके और एक छक्का जड़ा। पाकिस्तान ने अंतिम दस ओवर में 83 रन जोड़े।

इंग्लैंड की ओर से ऑफ स्पिनर स्वान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दस ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ब्राड ने दो और टिम ब्रेसनन ने एक विकेट लिया। रज्जाक को उनके हरफनमौला खेल के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। सीरीज का पाँचवां और आखिरी मैच बुधवार को साउथेम्पटन में खेला जाएगा।
(वार्ता)