• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , रविवार, 29 अगस्त 2010 (18:09 IST)

पाकिस्तान की स्पॉट फिक्सिंग से मनी सकते में

पाकिस्तानी क्रिकेट स्पॉट फिक्सिंग’ विवाद पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी आईसीसी
पाकिस्तानी क्रिकेट को झकझोरने वाले ‘स्पॉट फिक्सिंग’ विवाद से आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी भी सकते हैं जिन्हें हैरानी है कि भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के प्रतिबंधों के बावजूद सट्टेबाज खिलाड़ियों से कैसे संपर्क बना पए।

मनी ने जियो सुपर चैनल से कहा कि इस नए प्रकरण से मैं पूरी तरह सकते में हूँ। यह क्रिकेट की बुरी छवि पेश करता है जो अब वैश्विक खेल बनता जा रहा है।


उन्होंने कहा कि यह कैसे हुआ मैं इसको लेकर हैरान हूँ। पाकिस्तानी टीम प्रबंधन या आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी इकाई क्या कर रही थी।

मनी ने कहा कि यह क्रिकेट के लिये बुरा दिन है। नब्बे के दशक में मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद क्रिकेट को वापस अपनी विश्वसनीयता हासिल करने में काफी समय लगा था। मैं केवल इतनी ही उम्मीद कर सकता हूँ कि जो कुछ प्रकाशित हुआ है वह सब गलत हो। (भाषा)