शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By शरद जैन
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:22 IST)

दिल्ली को पहली पारी में बढ़त

दिल्ली रणजी ट्रॉफी राजस्थान
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप ए के पहले मैच में बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें पैवेलियन लौट चुकी थीं। दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के छह रन बनाए हैं और उसकी कुल बढ़त 40 रन हो गई है।

इससे पहले राजस्थान के कप्तान मोहम्मद असलम ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

तेज गेंदबाज पंकजसिंह ने उनका यह फैसला सही साबित करते हुए 43 रन के एवज में पाँच विकेट लेकर दिल्ली की पूरी टीम को 38.3 ओवर में 119 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। सुमित माथुर ने भी उन्हें अच्छा सहयोग दिया और 32 रन देकर तीन विकेट लिए।