गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कार्डिफ (भाषा) , गुरुवार, 4 सितम्बर 2008 (19:00 IST)

दक्षिण अफ्रीकी कोच की चेतावनी

दक्षिण अफ्रीकी कोच मिकी ऑर्थर
दक्षिण अफ्रीकी कोच मिकी ऑर्थर ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में 4-0 की हार के बाद संकेत दिए कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों की यह अंतिम वनडे श्रृंखला हो सकती है।

इंग्लैंड ने अगस्त में टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गँवाने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला में पूरी तरह से अपना दबदबा बनए रखा। कार्डिफ में बुधवार बारिश के कारण इंग्लैंड 5-0 से 'क्लीन स्वीप' करने में असफल रहा।

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ियों जैक्स कैलिस, हर्शल गिब्स और मखाया एंतिनी पूरी श्रृंखला में जूझते रहे। कल केवल तीन ओवर किये गए, जिसमें गिब्स ने अपना विकेट गँवा दिया था।

ऑर्थर ने स्वीकार किया कि अब एकदिवसीय टीम में बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास इस पर विचार करने के लिए दो सप्ताह का समय है और इसके बाद इन खिलाड़ियों के चयन पर फैसला करूँगा।

उन्होंने कहा कि हमें अक्टूबर के आखिर और नवंबर के शुरू में केन्या और बांग्लादेश के खिलाफ पाँच एकदिवसीय मैच खेलने हैं, जो युवा नई टीम के साथ शुरुआत करने के लिए हमें अच्छा आधार देगा।