Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
रविवार, 3 जून 2007 (02:23 IST)
तमिल-तेलुगू में भी क्रिकेट का प्रसारण
क्षेत्रीय प्रसारणकर्र्ता राज टीवी ने कहा कि वह भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली क्रिकेट श्रृंखला की लाइव फीड दिखाएगा। श्रृंखला के प्रसारण का अधिकार नियो स्पोर्ट्स के पास है।
राज टीवी ने कहा कि मैच के दौरान तमिल और तेलुगु में कमेंटरी की जाएगी और इस दौरान नियो स्पोर्ट्स का लोगो दिखाया जाएगा।
10 मई से शुरू हो रही श्रृंखला में तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेले जाएँगे।
राज टीवी के मुख्य संचालन अधिकारी (क्रिएटिव) राजु ईश्वरन ने कहा हमारे चैनल की पहुँच और क्षेत्रीय भाषा में कमेंटरी के कारण हमें अच्छी रेटिंग की उम्मीद है।