• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , शनिवार, 16 जनवरी 2010 (15:27 IST)

तनवीर को आईपीएल-3 में खेलने की उम्मीद

तनवीर आईपीएल 3 शुरुआती इंडियन प्रीमियर मध्यम तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ट्वेंटी20 टूर्नामेंट
शुरुआती इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सबको लुभाने वाले पाकिस्तान के मध्यम तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर का इस लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के तीसरे चरण में खेलना संदिग्ध लग रहा है, लेकिन वे इसमें भाग लेने के लिए जल्द से जल्द घुटने की चोट से उबरने की कोशिश में जुटे हैं।

इस चोट के कारण वे ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए नहीं जा सके। राजस्थान रायल्स की ओर से खेलने वाले तनवीर ने कहा कि मुझे घुटने की माँसपेशियों में समस्या है, जो मुझे पहले भी थी और यह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई कि मैं ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए खुद को उपलब्ध करा पाता।

आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तनवीर को उम्मीद है कि वे 12 मार्च से शुरू होने वाले ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएँगे। (भाषा)