• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

जॉन राइट ने गैरी कर्स्टन का लोहा माना

कोच जॉन राइट
भारतीय टीम के पूर्व कोच जॉन राइट ने वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन को प्रेरक के तौर पर खुद से बेहतर करार देते हुए कहा कि महेंद्रसिंह धोनी की टीम में टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में चोटी पर पहुँचने की क्षमता है।

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज कर्स्टन ने पिछले साल भारतीय टीम का कोच पद संभाला था। उन्होंने विवादास्पद ग्रेग चैपल का स्थान लिया था। उनके रहते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखलाएँ और कई एकदिवसीय श्रृंखलाएँ जीतीं।

साढ़े चार साल तक भारतीय कोच रहे राइट ने कहा कि वे (कर्स्टन) शायद बेहतर हैं। मैं जानता हूँ कि उन्होंने मुझसे अधिक रन बनाए हैं। वे बहुत विचारशील और जुनूनी हैं और मुझे लगता है कि वे भारत को कोचिंग देने का महत्व समझते हैं।

राइट ने कहा कि आपको समझना पड़ेगा कि काम कैसे होगा। आप भारत से बाहर के कुछ विचार लेकर आते हो लेकिन यह समझना भी जरूरी है कि किस तरह से चीजों को सही तरीके से नियंत्रित किया जाए।

अपने खिलाड़ियों को समझना और उन्हें संतुष्ट, खुश और आत्मविश्वासी बनाए रखना तथा जरूरत पड़ने पर उनमें सुधार करने की क्षमता भी महत्वपूर्ण है। वर्तमान में न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता राइट को यह भी लगता है कि कर्स्टन के साथ काम करने से टीम का रवैया पेशेवर हुआ है।