• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 सितम्बर 2010 (16:26 IST)

जाट होने पर मुझे गर्व है : सहवाग

वीरेंद्र सहवाग अर्जुन अवॉर्ड
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि भारतीय खेल जगत में जाट समुदाय के लोग शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें खुद के जाट होने पर गर्व है।

हाल ही में अपना 1000वाँ चौका जड़ने वाले सहवाग ने कहा कि भारत की आबादी में मात्र दो प्रतिशत हिस्सा रखने वाले जाट समुदाय के 22 खिलाड़ियों को खेलों में दिए जाने वाले देश के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार ‘अर्जुन अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।

तिहरा शतक ठोकने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सहवाग ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, ‘आज तक भारत में 39 अर्जुन पुरस्कार विजेता हुए हैं जिनमें से 22 अजरुन पुरस्कार विजेता जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जबकि देश में जाटों की संख्या मात्र दो प्रतिशत है। मुझे जाट होने पर गर्व है।' (भाषा)