सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. जहीर अब्बास को मिल सकता है नया पद
Written By भाषा
Last Modified: कराची , रविवार, 16 अक्टूबर 2011 (18:13 IST)

जहीर अब्बास को मिल सकता है नया पद

Zaheer Abbas, Pakistan Cricket Board | जहीर अब्बास को मिल सकता है नया पद
पूर्व टेस्ट कप्तान जहीर अब्बास को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मुख्य संचालन अधिकारी बनाए जाने की संभावना है।

जहीर के करीबी सूत्रों ने बताया कि अतीत में राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता और मैनेजर रह चुके अब्बास को जाका अशरफ के अध्यक्ष पद का प्रभार संभालने के बाद यह शीर्ष पद हासिल करने का भरोसा है।

एक सूत्र ने पुष्टि करते हुए बताया कि वह अपने करीबी मित्रों और समर्थकों को बता रहे हैं कि वह इस पद के लिए तैयार हैं। कुछ मौकों पर उन्होंने वेतन पैकेज और पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी की जिम्मेदारियों के बारे में पूछताछ भी की है।

अब्बास ने कहा कि वह बोर्ड में किसी भी सीनियर पद पर काम करने को तैयार हैं जो पीसीबी की उनको की गई पेशकश पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा इन चीजों के बारे में बात करना जल्दबाजी है लेकिन आखिर क्यों मैं पाकिस्तान के लिए काम करना नहीं चाहूंगा। (भाषा)