Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
बुधवार, 3 सितम्बर 2008 (23:07 IST)
चौधरी देवीलाल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट पाँच से
जन नायक चौधरी देवीलाल नेशनल क्रिकेट अकादमी पाँच सितंबर से हरियाणा के सिरसा में 20-20 टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है।
अकादमी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, शारजाह और ऑस्ट्रेलिया की कुछ टीमों के अलावा देश की एयर इंडिया, भारतीय वायुसेना, जल सेना, भारतीय जीवन बीमा निगम और मेजबान चौधरी देवीलाल नेशनल क्रिकेट अकादमी की टीमें भाग लेंगी।
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार अहमद, शब्बीर अहमद, तौफीक उमर, अदनान बट्ट समेत अनेक खिलाड़ी भाग लेंगे। ऑस्ट्रेलिया की सिनीयर डिवीजन की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इसके अलावा मोहम्मद कैफ, हेमंत कानिटकर, निखिल चोपड़ा, समीसिंह, अजय रात्रा, विजय दहिया, पंकजसिंह और रोहित शर्मा अपनी-अपनी टीमों की तरफ से इसमें अपने बल्ले का जलवा बिखेरेंगे।