• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , रविवार, 29 अगस्त 2010 (16:16 IST)

चौथे दिन का खेल जारी रहेगा:आईसीसी

आईसीसी
FILE
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट में मैच फिक्सिंग की रिपोर्ट के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने (आईसीसी) कहा कि चौथे दिन का खेल रविवार को लॉर्ड्‍स मैदान पर जारी रहेगा।

आईसीसी ने आज एक बयान में कहा कि किसी भी खिलाड़ी और न ही टीम अधिकारियों को इस घटना के संबंध में गिरफ्तार नहीं किया गया है और चौथा टेस्ट रविवार को कार्यक्रम के अनुसार ही जारी रहेगा।

आईसीसी के अनुसार यह पुलिस जाँच का मामला है, इसलिए इसमें न तो आईसीसी, ईसीबी, पीसीबी और एमसीसी कोई भी टिप्पणी करेंगे। (भाषा)