• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 17 अगस्त 2010 (15:45 IST)

चैरिटी मैच खेल सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पाकिस्तान बाढ़ इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड जाइल्स क्लार्क आईसीसी विश्व एकादश
बाढ़ से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वहाँ एक चैरिटी मैच खेल सकते हैं।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क ने बताया कि पाकिस्तान में आईसीसी विश्व एकादश एक मैच खेल सकती है। पिछले साल मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है।

आईसीसी की पाकिस्तान टास्क टीम के अध्यक्ष क्लार्क ने ‘विजडन क्रिकेटर्स’ मैगजीन में लिखा कि विश्व क्रिकेट को पाकिस्तान क्रिकेट को पैसा जुटाने और आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। सुरक्षा को लेकर चिंताएँ हैं, लेकिन हम आतंकवादियों को जीतने नहीं दे सकते। उन्हें पारी से हराना होगा, बार-बार।

उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट को पाकिस्तान लौटना होगा। राष्ट्रीय टीमों के लिए यह फिलहाल मुमकिन न हो लेकिन आईसीसी विश्व एकादश वहाँ खेल सकती है। क्लार्क ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी एक ऐतिहासिक लम्हा होगा।

उन्होंने कहा कि उस मुल्क को क्रिकेट से महरूम नहीं किया जा सकता, जिसका इस खेल का शानदार इतिहास रहा हो। पाकिस्तान में जिस दिन भी क्रिकेट लौटेगा, वह ऐतिहासिक पल होगा। (भाषा)