• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

चुनाव जीतकर ही अध्यक्ष बनूँगा-सिंधिया

उषा राजे का नया नाम होल्कर स्टेडियम

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव वार्षिक साधारण सभा अंतरराष्ट्रीय स्तर स्टेडियम
FILE
काफउठाबाअखिरकामध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बहुप्रतीक्षित चुनाव होनरहहैंवर्तमाअध्यक्ज्योतिरादित्ऐलादियि चुनाजीतकअध्यक्ा 'ताज' पहनेंगे

इसबीचुनाप्रक्रियप्रारंचुकशाो 5.30 े 7.30 होनवालमतदाबाहोगि बाफिसिंधियताजपोशहोतफिमप्शासमंत्रकैलाविजयवर्गीदांचलतहै।

सिंधिया गुट ने चुनाव के ऐन मौके पर सचिव पर संजय जगदाले के स्थान पर नरेन्द्र मेनन को खड़ा कर दिया है। जगदाले पिछले 8 सालों से एमपीसीए के सचिव पद पर रहे हैं।

FILE
उल्लेखनीि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास में अब तक कभी चुनाव नहीं हुए हैं औबाअध्यक्सहमति पदादिकारमनोनीकिजातरहहैलेकिन इस बार संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय की सक्रियता से यह परंपरटूगई

दोपहखबरेआतरहीि चुनानहीहोंगलेकिबामेसिंधियकहि मैंनआपससहमति बहुप्रयाकिलेकिमैऐलाकरतहूि चुनाजीतकअध्यक्बनूंगासतीमल्होत्रसिंधियआग्रकियि चुनाव न कराजाएलेकिउनकआग्रसिंधियटादियाउनककहनथा‍ कि मामलप्रतिष्ठगयहै

रविवार की सुबह से उषा राजे स्टेडियम पर गहमागहमी का माहौल है और हरेक की जुबाँ पर यही सवाल था कि क्या चुनाव होंगे या कोई समझौता हो जाएगा

FILE
उषराजहोल्कस्टेडियम : इससपूर्मध्यप्रदेक्रिकेएसोसिएशवार्षिक साधारण सभा में इस बात पर सर्वसम्मति बन गई है कि उषा राजे मैदान पर बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को भविष्य में 'होल्कर स्टेडियम' के नाम से जाना जाएगा।

उक्त बैठक में तीन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। दो प्रस्ताव विजयवर्गीय गुट की तरफ से आए थे, जबकि एक प्रस्ताव सिंधिया गुट की तरफ से पेश किया गया।

इन प्रस्ताव में पहला था उषा राजे स्टेडियम का नामकरण 'होल्कर स्टेडियम' किया जाए। इंदौर और ग्वालियर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन को खुद के आधारभूत ढाँचे के लिए 25-25 एकड़ जमीन दी जाए। तीसरे प्रस्ताव में होल्कर स्टेडियम के भीतर पैवेलियन और गैलरी के बॉक्स पुराने क्रिकेटरों के नाम पर रखें जाएँ। इसके लिए सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक समिति भी बनाई गई है।

बहरहाल, एमपीसीए के चुनाव में सिंधिया और विजयवर्गीय दोनों की प्रतिष्ठा दाँव पर हैं लेकिन उससे भी बड़ा दाँव लगा है क्रिकेट की प्रतिष्ठा पर। देखना है इस सारी कवायद में क्रिकेट जीत पाता है?

सिंधिया गुट - चेयरमैन डॉ. एमके भार्गव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, उपाध्यक्ष विजय नायडू, भगवानदास सुथार, श्रवण गुप्ता, सचिव नरेन्द्र मेनन, संयुक्त सचिव नरेंद्र दुआ, अल्पेश शाह, कोषाध्यक्ष वासु गंगवानी।

मैनेजिंग कमेटी : व्यक्तिगत - गुलरेज अली, भोलू मेहता, मिलिंद कनमड़ीकर। संस्थागत/क्लब : सीसीआई, वायएमसीए और सिंधिया स्कूल ग्वालियर

गुट विजयवर्गीय : चेयरमैन अशोक जगदाले, अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष रमेश भाटिया, विजय बड़जात्या, सचिव अमिताभ विजयवर्गीय, संयुक्त सचिव अमरदीप पठानिया, संजय लुणावत, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर भाटी।

मैनेजिंग कमेटी : व्यक्तिगत - डॉ. अपूर्व वोरा, मानवेंद्रसिंह बायस और जीडी मोहता। संस्थागत/क्लब : अपेक्स क्लब, देअविवि इंदौर, वैष्णव स्कूल इंदौर, जहाँगीराबाद जबलपुर। (वेबदुनिया न्यूज)