गेल के शतक ने वेस्टइंडीज को उबारा
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल ने बेहतरीन शतक जमाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन आज यहाँ अपनी टीम की संभावनाओं को जिंदा रखा। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 278 रन बनाए। उसकी कुल बढत 214 रनों की हो गई है। गेल 146 और फिडेल एडवर्ड्स एक रन बना कर क्रीज पर हैं। मैच में न्यूजीलैंड की जीत की संभावनाएँ अब भी प्रबल हैं, लेकिन गेल की पारी ने मैच में अब तक रक्षात्मक रहे वेस्टइंडीज को भी कुछ उम्मीद बंधाई है।गेल ने छह छक्के और 13 चौके उडाते हुए तीन साल से ज्यादा समय बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने ब्रेंडन नैश (65) के साथ 126 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी के मोर्चा संभालने से पहले वेस्टइंडीज के चार विकेट 106 रन पर गिर चुके थे।टेस्ट क्रिकेट में गेल का यह आठवाँ शतक है। इससे पहले उन्होंने अप्रैल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाते हुए 317 रन बनाए थे। शिवनारायण चंद्रपाल के खाता खोले बिना आउट होने के बाद आक्रामक बल्लेबाज गेल पर काफी जिम्मेदारी आ गई थी।