वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट की शिकस्त के बाद निराश भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम बल्लेबाजी इकाई के रूप में क्लिक होने में असफल रही और वे भी खुद गलत समय पर आउट हुए।
धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत निराशाजनक रही। टीम एक समय 29 रन पर तीन विकेट गँवाकर जूझ रही थी। इसी समय युवराजसिंह (67) और धोनी से पारी संभालने की उम्मीद थी लेकिन भारतीय कप्तान भी पैवेलियन लौट गए।
धोनी ने कहा कि टीम का हारना काफी निराशाजनक है। हमारी शुरुआती अच्छी नहीं रही। हालाँकि मैंने और युवराज ने इसे बदलने की कोशिश की लेकिन मैं गलत समय पर आउट हो गया।
उन्होंने कहा कि अगर मैं कुछ और ओवर टिका रहता तो हम बढ़िया कर सकते थे। आज बल्लेबाजी नहीं चली। हालाँकि युवराज ने बेहतरीन पारी खेली।
धोनी ने कहा कि हमारी टीम में बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ी हैं। हमें उनके बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद थी लेकिन यह उन मैचों में से एक था, जो हमारे मन मुताबिक परिणाम वाले नहीं होते। उम्मीद है कि हम आगामी दो मैचों में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस ट्रेक पर 150 रन का स्कोर काफी नहीं था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के बारे में उन्होंने कहा यह एक रोमांचक मैच होगा। उनकी टीम अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि वे दबाव में होंगे क्योंकि यह उनका घरेलू मैदान है। उम्मीद है कि हम उनके खिलाफ इस तरह का प्रदर्शन नहीं करें और बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाएँ।
वेस्टइंडीज के कप्तान इस जीत से खुश थे और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों विशेषकर ड्वेन ब्रावो की तारीफ की, जिन्होंने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया।