• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , गुरुवार, 13 दिसंबर 2007 (17:16 IST)

क्लार्क ही सबसे सही उम्मीदवार-वॉर्न

शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के कप्तान के विवाद में जुड़ते हुए महान स्पिनर शेन वॉर्न ने रिकी पोंटिंग के उत्तराधिकारी के रूप में माइकल क्लार्क को एडम गिलक्रिस्ट पर तरजीह दी है।

वॉर्न ने 'हेराल्ड सन' में अपने कॉलम में लिखा मंगलवार की रात को ट्वेंटी-20 मैच में युवा पप्स (क्लार्क) की कप्तानी को देखकर अच्छा लगा। वह इसमें काफी अच्छे हैं और उन्हें ही रिकी पोंटिंग के बाद अगला कप्तान होना चाहिए। क्लार्क में भरपूर आत्मविश्वास है और उन्हें अपने साथियों से सम्मान भी मिला है।

वॉर्न ने कहा वह खुद को जानते हैं, अपने खेल को समझते हैं और सफलता के भूखे हैं। उन्होंने हालाँकि कहा कि अभी पोंटिंग के जाने में काफी समय है और वह इस समय विश्व में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।

वॉर्न ने कहा अब और तब में बहुत कुछ हो जाएगा, इसलिए मुझे लगता है कि अगला कदम उनकी नेतृत्व काबिलियत को निखारना होगा। इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उपकप्तान बनाया जाए।

इस पद के लिए अन्य उम्मीदवार माइक हस्सी भी कप्तानी संभाल सकते हैं, लेकिन वॉर्न के अनुसार वह भी रिकी की उम्र के ही हैं। वॉर्न ने कहा अन्य विकल्पों को क्यों देखा जाए और क्लार्क को कप्तान नहीं बनाए जाने के पीछे कोई कारण भी नहीं है। मेरे लिए वही सबसे सही उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा मुझे यह भी लगता है कि जब भी मौका मिले उन्हें ही न्यू साउथ वेल्स का कप्तान होना चाहिए। चाहे फिर यह एक या दो मैच या फिर एक सत्र के लिए भी हो।