• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

क्रिस गेल 3 रनों से दोहरा शतक चूके

क्रिस गेल
कप्तान क्रिस गेल की शानदार 197 रन की शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने आज यहाँ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड से ड्रॉ सुनिश्चित कर श्रृंखला बराबरी पर खत्म की।

न्यूजीलैंड को 60 ओवर में 312 रन का लक्ष्य मिला और उसने नौ ओवर रहते ड्रॉ पर सहमति जताई। न्यूजीलैंड ने 16 ओवर में 200 रन का आँकड़ा पार कर लिया लेकिन अपने आक्रामक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के आउट होने के बाद वह लय खो बैठा जिनके आउट होने के फैसले पर सवाल उठे।

जब कप्तान गेल और डेनियल विटोरी ने खिलाड़ियों को मैदान से बुलाने का फैसला किया तब न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गंवाकर 220 रन बना लिये थे। इस समय जेसे राइडर 59 रन बनाकर नाबाद थे।

इससे दोनों टेस्ट मैचों का परिणाम ड्रॉ रहा और सुनिश्चित हो गया कि वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड से एक पायदान ऊपर विश्व रैंकिंग पर सातवें स्थान पर बरकरार रहेगी।

इस श्रृंखला में अंपायर के फैसले को चुनौती देने के अधिकार का खिलाड़ी प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि गलत फैसलों को बदला जा सके। मैकुलम को विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया, जिन्होंने इसे तीसरे अंपायर मार्क बेंसन को रैफर किया। तीसरे अंपायर ने हालाँकि मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा।

इस मैच में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टिम मैकिंतोष ने शानदार शतक जमाया। लेन ओ ब्रायन जीतन पटेल और फिडेल एडवर्ड्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की तो 'मैन ऑफ द मैच' गेल ने मैच का परिणाम तय किया। दोनों टीमें अब शुक्रवार को ट्वेंटी-20 मैच में भिड़ेंगी।