• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

कर्स्टन ने द. अफ्रीका में दिलचस्पी दिखाई

गैरी कर्स्टन
भारतीय टीम को 28 साल बाद विश्वकप खिताब दिलाने के बाद गैरी कर्स्टन ने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब वह दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के साथ काम करना चाहते हैं, हालाँकि उन्होंने अंतिम तारीख से पहले अधिकारिक आवेदन नहीं भरा है।

‘द संडे टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक कर्स्टन प्रोटियाज टीम के कोचिंग पद में दिलचस्पी दिखा रहे हैं लेकिन वह कई अन्य पेशकश के बारे में भी विचार कर रहे हैं।

राष्ट्रीय चयन समन्वयक एंड्रयू हडसन ने कहा कि हाँ, उन्होंने दिलचस्पी दिखाई है। हडसन उस चयन पैनल का हिस्सा हैं जो अगले कोच का चयन करेगा। कोरि वान जाइल ने दक्षिण अफ्रीका टीम के विश्वकप से बाहर होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था।

हडसन के हवाले से अखबार ने लिखा कि वह निश्चित रूप से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी जेराल्ड मजोला से चर्चा कर रहे हैं। (भाषा)