• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. कटक वनडे में चीयरगर्ल्स पर ‘प्रश्नचिन्ह’
Written By भाषा
Last Modified: कटक (भाषा) , गुरुवार, 29 अक्टूबर 2009 (23:28 IST)

कटक वनडे में चीयरगर्ल्स पर ‘प्रश्नचिन्ह’

उड़ीसा क्रिकेट संघ
उड़ीसा क्रिकेट संघ (ओसीए) के 21 दिसंबर को यहाँ श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच के दौरान राज्य की सांस्कृतिक विरासत ‘उड़ीया नृत्य’ कराने के लिए चीयरगर्ल्स लाने की योजना पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

उड़ीसा क्रिकेट संघ ने अपनी आम सभा की बैठक में चीयरगर्ल्स वाला प्रस्ताव पारित कर दिया है लेकिन अभी यह पक्का नहीं है कि इसको बीसीसीआई की अनुमति भी मिलेगी या नहीं।

बीसीसीआई इन चीयरगर्ल्स को मैच के बीच में लाने का विरोधी है, हालाँकि इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी-20 मुकाबलों में यह प्रयास जबरदस्त हिट हुआ था।

बीसीसीआई के एन श्रीनिवासन के कहा कि आमतौर पर वनडे मुकाबलों में हम चीयरगर्ल्स पसंद नहीं करते लेकिन अभी भारत श्रीलंका वन डे श्रृंखला में काफी समय है फिलहाल हम ऑस्ट्रेलिया के श्रृंखला पर ध्यान दे रहे हैं।