मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. ओवल टेस्ट की फिक्सिंग प्राइस 10 लाख डॉलर
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (22:42 IST)

ओवल टेस्ट की फिक्सिंग प्राइस 10 लाख डॉलर

Spot fixing, Pakistan cricket, Mazhar Majid | ओवल टेस्ट की फिक्सिंग प्राइस 10 लाख डॉलर
पाकिस्तानी क्रिकेटरों के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण मामले की यहां चल रही सुनवाई में नित नए खुलासे हो रहे हैं जिनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है।

स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के सूत्रधार और पाकिस्तानी खिलाडियों के एजेंट मजहर माजिद की 'न्यूज ऑफ द वर्ल्ड' के अंडरकवर पत्रकार के साथ बातचीत में एक और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है कि इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट को फिक्स करने के लिए माजिद को एक भारतीय सट्टेबाज ने दस लाख डॉलर की पेशकश की थी।

हालांकि यह डील परवान नहीं चढ़ पाई और पाकिस्तान ने यह टेस्ट जीत लिया1 माजिद और पत्रकार के बीच की बातचीत की रिकार्डिंग का एक पहलू ओवल टेस्ट से भी जुड़ा है। यह बात मैच के चौथे दिन के खेल से पहले की है जब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट 221 रन पर खो चुका था।

शनिवार की सुबह इंग्लैंड ने अपना दसवां विकेट गंवाया और फिर पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 148 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि यह परिणाम बदल भी सकता था यदि माजिद ने दस लाख डॉलर की पेशकश स्वीकार कर ली होती।

ट्रायल के दौरान माजिद और भारतीय सट्टेबाज के बीच जो बातचीत हुई वह भी सुनाई गई। सट्टेबाज ने माजिद को ओवल टेस्ट फिक्स करने के लिए दस लाख डॉलर की पेशकश की थी। माजिद ने फिर अंडरकवर पत्रकार से कहा था कि अब आपने देख लिया कि कैसे मैचों में कितना पैसा लगा होता है और कितनी बडी डील होती है।

जब पत्रकार ने माजिद से पूछा कि वह यह दस लाख डॉलर कैसे लेता? माजिद का जवाब था कि उसे यह राशि नकद से पाकिस्तान से दी जाती कुछ दुबई में मिलती और कुछ इंग्लैंड में। माजिद ने साथ ही कहा कि वह अपने फुटबाल क्लब का इस्तेमाल ऐसे ही धन को पाने के लिए करता है। (वार्ता)