• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 24 अगस्त 2010 (17:22 IST)

ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला से पहले शिविर

ऑस्ट्रेलिया भारत क्रिकेट सिरीज अभ्यास शिविर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले भारत के संभावित खिलाड़ियों के लिए दो या तीन दिन का अभ्यास शिविर आयोजित किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि संभावित खिलाड़ियों के लिए दो या तीन दिन का शिविर लगेगा। इसके स्थान आदि का फैसला जल्द ही किया जाएगा।

सूत्रों ने हालाँकि साफ किया कि शिविर धर्मशाला में नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साजो सामान आदि की वजह से हम वहाँ शिविर नहीं लगा सकते।

ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला से दस दिन पहले भारत पहुँच जाएगी, जिससे पता चलता है कि वह इस श्रृंखला को लेकर कितने गंभीर हैं। वह 25 से 27 सितंबर के बीच चंडीगढ़ में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

इसके तुरंत बाद ही 1 से 5 अक्टूबर के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 9 से 13 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में होगा। इसके बाद कोच्चि, विशाखापट्टनम और गोवा में तीन एकदिवसीय मैच भी खेले जाएँगे। (भाषा)